केदारनाथ मंदिर की उपेक्षा जगत पर बहुत भारी पड़ेगा….”अघोर शिवपुत्र”

बहुत भारी पड़ेगा……….Will be very massive …
केदारनाथ मंदिर की उपेक्षा जगत पर बहुत भारी पड़ेगा.
.
प्राकृतिक त्रासदी के बाद मंदिर के भीतर अभी तक भारी मलबा भरा हुआ है तथा मलवे के नीचे शव दबे हैं. सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया गया.
.
मंदिर प्रांगण और आसपास सैकड़ों शव अपनी दुर्दशा पर आज भी रो रहे हैं.
लावारिश पड़ी इन शवों को कुत्ते, कौवे और गिद्ध नोच-नोच कर खा रहे हैं..
.
पुजारी व् मंदिर कमिटी के लोग सब कुछ लूट कर वहां से पहले ही भाग चुके हैं.

उनमे से आज कोई भी वहां जाकर सफाई और पूजा करने के लिए तैयार नहीं.
.
रावल-पुजारी और धर्माचार्यों की लड़ाई मंदिर पर अपने बर्चस्व के लिए झगड़ रहे हैं, क्योंकि केदारनाथ मंदिर भारी कमाई का केंद्र है.
सरकार की भारी उपेक्षा वहां जाकर देखी जा सकती हैं.

सरकार देश तक गलत सन्देश पंहुचा रही है.
.
कुछ भक्तों की लाशों को अधजला ही छोड़ दिया गया है, तो अनेकों का कोई नहीं.
.
भगवान् केदारनाथ मंदिर के प्रति अपमानित करने वाला यह व्यवहार सारी धरती पर बहुत भारी पड़ने वाला है…
………………..

“अघोर शिवपुत्र”

……………….
नोट : यह श्रद्धालुओं के लिए एक सुचना मात्र है…
समाज में अपनों को अधिक से अधिक शेयर करें..

Leave a Reply

  • (will not be published)